How to install Kali Linux without any installation process
How to install Kali Linux without any installation process
मैंने नीचे सारे स्टेट्स बताए हैं आप उन्हें एक-एक करके कॉपी कीजिए और आप आसानी से बिना किसी परेशानी के काली लिनक्स को अपने वर्चुअल मशीन के अंदर इंस्टॉल कर पाएंगे तो चलिए देखते हैं

1:- सबसे पहले आपको मैंने नीचे एक LInk दी है उस पर Click करके Kali Linux Website पर जाना है
2:- और अब आपको इस जहां पर सबसे नीचे जाना होगा जैसा कि मैं यहां पर दिखा रहा हूं जहां पर आपको virtual machine के नाम दिखाई देंगे और उनके Bit दिखाई देंगे आप को जितने Bits का KALI LINUX चाहिए और जिस virtual machine के लिए चाहिए आप उसे select करके download कर सकते हैं बस आपको उस Link पर Click करना है
3:- आपने जो file download की है उसे extract कर लेना है वह आपको और जब आप उसे extract कर लेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार की File देखने को मिलेगी
4:- अगर आप उस folder को खोलेंगे तो आप को उसके अंदर भी Vmwear format के files दिखाई देंगे मैंने Vmwear 64bit file download किया था इसलिए मुझे VMwear files मिली है पर अगर आप virtual box के लिए download करेंगे तो आपको virtual box की file मिलेगी तो आप निश्चिंत रहिए आप अपनी फाइल को downlaod कीजिएगा जो vitual machine यूज कर रहे हैं
5:- अब आपको अपने virtual machine software के अंदर जाना होगा और Open Virtal machine option को चुनना होगा
6:- और अब आपने यहां पर भी अपने folder को extract किया है वहां पर जाना होगा और जो file आपको select करने के लिए दिखाई दे उसे select करना होगा जैसा कि मैं आपको नीचे दिखा रहा हूं मुझे vmware के अंदर एक file दिखाई दे रही है मैं उसे select करने जा रहा हूं
7:- अगर आप Vmware use करें तो आपको कुछ ऐसा Options दिखाई देगा तो यहां पर आपको import पर क्लिक करना है बस
8:-अब आपको तकरीबन 10 से 15 मिनट इंतजार करना होगा इसके बाद आपकी importation की process जो है वह पूरी हो जाएगी और तब आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा अपने Vmwear के अंदर
9:- और kali linux को चालू करने से पहले आप को ध्यान देना होगा कि आपका जो Netowrk section है वह NET Network पर Set होना चाहिए यानी कि आप Network Area में NAT Network होना चाहिए जैसा की नीचे दिखाया गया है
9:-और Kali Linux को चालू कर सकते हैं और यहां पर आपसे मांगेगा एक username तो आपका username होगा :- root
10:- और अब आपसे एक password मांगेगा जोकि root का उल्टा होता है :- toor
( ध्यान दीजिएगा यह username और password0 आपको हमेशा अपने kali linux मशीन के अंदर जाने के लिए इस्तेमाल करना होगा तो कृपया इसे याद रखें)
और लीजिए आपके kali linux मशीन install हो गई बिना किसी भी मुश्किल और समझ में ना आने वाली installetion process के बिना ही आपने बहुत ही आसान तरीके से इसे install कर लिया आप kali की मशीन में और अब आप इसको Full Screen Moad पर भी Use कर सकते हैं इसमें आपको full screen moad जो होता है वह पहले से ही मिलता है बस आपको अपने vertual machine को full screen moad पर सेट करना होता है
Kya windows ke sath me hi ye use kar payenge??
ReplyDelete